हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में विलक्षण पहचान रखते फिल्मकार जे. पी दत्ता की आखिरी निर्माण चरण पडाव का हिस्सा बनी पल्टन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे सोनू सूद – अजुन रामपाल एक और हिंदी फिल्म का प्रभावी हिस्सा बनने जा रहे है, जिसका निर्माण सोनू सूद के घरेलू प्रोडोकशन हाऊस तले किया जाएंगा , जिस सबंधी सामने आने जा रही यह फिल्म तूतक तूतक तूतिया , कृग फू योगा के बाद इस प्रोडोकशन हाऊस की तीसरी अहम फिल्म होगी । बालीवुड में चर्चा हासिल करने वाली फिल्मज बंटी और बबली व चक्क दे इंडिया जैसी फिल्मज के साथ जुडे रहे युवा निर्देशक करण कश्यप द्वारा निर्देशित की जा रही यह फिल्म मार्च-अपै्रल में शूटिंग पडाव का हिस्सा बनेगी, जिसकी प्री प्रोडोकशन तैयारियों को इन दिनों तेजी से आखिरी रूप दिया जा रहा है।
– परमजीत, फरीदकोट