सीरियल और फिल्म निर्देशक मुशरक पाशा को दादा साहिब फाल्के अकादमी अवार्ड से सन्मानित किया गया यह अवार्ड उनको अपनी निर्देशत की पंजाबी फिल्म विआह 70 किलोमीटर के लिए दिया गया इस फिल्म को दर्शकों और मीडिया में भी काफी पसंद किया गया इस से पहले मुश्ताक पाशा ने कई प्रसिद्ध धारावाहिकों का भी निर्देशन किया है जिनमे गणेश लीला, जय माँ वैष्णो देवी, कसम से, क़ियामत और ना इस देस लाडो प्रमुख हैं